PM Narendra Modi ने Bengal-Kerala violence का जिक्र कर विपक्ष पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

2020-11-11 608

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है. पीएम मोदी का यहां इशारा बंगाल की ओर था. पीएम ने कहा कि चुनाव आते हैं, जाते हैं. जय-पराजय का खेल होता रहा है. कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा...लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है.

In his address, PM Modi said that those who are not able to challenge us through democratic means, are not able to challenge us, some such people have taken the path of killing BJP workers. PM Modi's point here was towards Bengal. The PM said that elections come and go. There is a game of defeat and defeat. Sometimes it will sit, sometimes it will sit ... But this death game can never run in democracy.

#PMModi #BengalKeralaViolence #oneindiahindi

Videos similaires